कोरबा : विधायक लखन लाल देवांगन ने कलेक्टर को भारी वाहन पर प्रतिबंध लगाने लिखा पत्र
कोरबा, 16 दिसंबर (हि . स.)। कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ने शनिवार को कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि बालको से हजारों की तादात में प्रतिदिन भारी वाहनों से राख और कोल परिवहन किया जाता है। उक्त मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। स्कूल, कॉलेज के साथ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन हो रहे हादसे से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
देवांगन ने कोरबा कलेक्टर को कहा है कि भारी वाहनों पर नो एंट्री जल्द से जल्द लगाएं। सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक राखड़ और कोयले के परिवहन पर प्रतिबंध लगाएं। इसके अलावा एनजीटी की नई गाइडलाइन के मुताबिक राख का परिवहन कैप्सूल वाहनों से हो, ताकि सड़कों पर डस्ट की समस्या कम हो। राखड़ परिवहन के लिए प्रतिदिन मात्रा भी तय हो।
बालको प्रबंधन छह महीने में बनाए अपने लिए अलग सड़क
कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ने कलेक्टर को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि बालको प्रबंधन अपने कोल और राखड़ परिवहन के लिए छह महीने के भीतर अलग सड़क का निर्माण कराएं। हर साल ध्यानचंद चौक से रिसदी तक सड़क खराब हो रही है। आने वाले दिनों में बालको का विस्तार होना है, इसके बाद वाहनों का दबाव और बढ़ जायगा। इसलिए अभी से वैकल्पिक मार्ग बनाने की जरुरत है।
कुसमुंडा-इमलीछापर मार्ग जल्द पूरा कराएं
विधायक देवांगन ने कलेक्टर को कुसमुंडा से इमलीछापर मार्ग को जल्द पूरा कराने के लिए भी निर्देशित किया है। विधायक ने पत्र में लिखा है की सड़क का काम विलंब से चल रहा है, इससे जाम और लोगों को परेशानी हो रही है। नियमित तौर पर पानी का छिड़काव करने के लिए भी कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।