जगदलपुर : दरभा मंडल में 70 लाख के विकास कार्यों का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन

जगदलपुर : दरभा मंडल में 70 लाख के विकास कार्यों का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : दरभा मंडल में 70 लाख के विकास कार्यों का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन


जगदलपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। जिले के दरभा मंडल के कामानार में भूमि पूजन पर आज शनिवार को पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव का ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया। दरभा मंडल में मुख्यमंत्री अधोसंरचना संसाधन एवं उन्नयन प्राधिकरण मद से प्राथमिक शाला टॉपर के अतिरिक्त कक्ष भवन का लागत सात लाख उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया।

इसके साथ ही प्राथमिक शाला भाटागुडा अतिरिक्त कक्ष लागत सात लाख ,माध्यमिक शाला छिंदबहार अतिरिक्त कक्ष लागत 7 लाख ,प्राथमिक शाला चिंगपाल अतिरिक्त कक्ष उन्नयन लागत सात लाख ,माध्यमिक शाला धुडमारास अतिरिक्त कक्ष का उन्नयन लागत सात लाख ,माध्यमिक शाला नेगानर अतिरिक्त कक्ष का उन्नयन लागत सात लाख, प्राथमिक शाला धुडमारास अतिरिक्त कक्ष का उन्नयन लागत सात लाख, प्राथमिक शाला कपकाकपारा अतिरिक्त कक्ष का उन्नयन लागत सात लाख एवं डाढल तरई मे 15वें वित से तराई का जीणोॅद्दार लागत 9.70 लाख, एनएमडीसी सीएसआर मद से सीसी रोड़ लागत 10 लाख रुपये, प्राथमिक शाला काण्डकीपारा मे शाला मरम्मत कार्य लागत 02 लाख, कुल लगभग 70 लाख रुपये का विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

विधायक किरण देव ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के मांग के अनुरूप गांव में विकास कार्य किया जा रहे हैं, विकास अनवरत जारी रहेगा, मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है। सड़क, पुल पुलिया पानी, शाला भवनों का उन्नयन व अन्य सभी विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे। विधायक देव ने बताया कि दरभा मंडल में कुल 130 बोर की स्वीकृति दिया गया है, जिसका कार्य जारी है। क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या ना हो उस पर कार्य किया जा रहे हैं । कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ मां के नाम के तहत विधायक किरण देव ने पंचायत भवन में पौध रोपण भी किया । इस दौरान पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य सीता नाग, जनपद सदस्य शांति, सरपंच ललिता कश्यप, दरभा मंडल अध्यक्ष फूल सिंह सेठिया, प्रभारी नीटू भदोरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष भोला श्रीवास्तव, महामंत्री हरिप्रसाद, संतोष बघेल, गागरा राम, विष्णु प्रताप एवं खंड शिक्षा अधिकारी पात्रे एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story