विधायक ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, पेयजल समस्या तत्काल दूर करने दिए निर्देश

विधायक ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, पेयजल समस्या तत्काल दूर करने दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, पेयजल समस्या तत्काल दूर करने दिए निर्देश


विधायक ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, पेयजल समस्या तत्काल दूर करने दिए निर्देश


जगदलपुर, 03 मार्च (हि.स.)। विधानसभा जगदलपुर के नानगुर मंडल अंतर्गत ग्राम टोण्डापाल, साड़गुड़ एवं सरगीपाल पहुंचकर जगदलपुर विधायक किरण देव ने रविवार को ग्रामीण जनों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात के तहत सीधा संवाद किया। जनता से सीधा संवाद के दौरान ग्रामीण जनों ने अपने विधायक के समक्ष पेयजल, सडक़े, एवं अन्य मांगे रखी जिस पर विधायक किरण देव ने तत्काल अधिकारियों से चर्चा कर गांव में पेयजल की समस्याओं को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया है। साथ ही अन्य विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का ग्रामीण जनों के समक्ष अपनी बात रखी।

जगदलपुर विधायक किरण देव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी मे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे हमारी प्रबुद्ध जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए जो मांग रखी थी उसे पूरा किया जा रहा है। टोण्डापाल ,साडग़ुड़ एवं सरगीपाल में लाखों रुपए के विकास कार्य दो माह में ही स्वीकृत कराया गया है। जिसमें प्रमुख सडक़े, नलकूप खनन, स्कूलों का उन्नयन, स्कूलों में बाउंड्री वॉल, सीसी सडक़ अन्य विकास कार्य के साथ गांव में विद्युतीकरण एवं लाइट लगाने का कार्य की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। आप सभी के मांग के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा कर रही है। जिसमें 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, धान का समर्थन मूल्य में खरीद एवं अनेकों विकास कार्य हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आपने जो ग्राम विकास के लिए अन्य मांगे रखी हैं उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी, मनोहर दत्त तिवारी, रजनीश पाणिग्रही, नानगुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया, सरपंच धनमती नाग, माहेश्वरी नाग, उप सरपंच दशमु राम, नीलांबर सेठिया, धरमदास, रेदू राम युवा मोर्चा अध्यक्ष नानगुर मंडल, सरपंच मोतीराम धनिया लूर, लखमू राम बघेल, रामचंद्र सेठिया, राधे सेठिया, कलावती, मुरली सेठिया एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story