जगदलपुर : अज्ञात युवकों को रिश्तेदार बताकर नाबालिग छात्रावास से हुई फरार

जगदलपुर : अज्ञात युवकों को रिश्तेदार बताकर नाबालिग छात्रावास से हुई फरार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : अज्ञात युवकों को रिश्तेदार बताकर नाबालिग छात्रावास से हुई फरार


जगदलपुर : अज्ञात युवकों को रिश्तेदार बताकर नाबालिग छात्रावास से हुई फरार


जगदलपुर, 7 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को छात्रावास पहुंचे कुछ अज्ञात युवकों को अपना रिश्तेदार बताते हुए उन्हें पेट दर्द का बहाना बनाकर उनके साथ चली गई। इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो वे इसकी तस्दीक करने के लिए छात्रावास पहुंचे, जहां नाबालिग छात्रा के गायब होने की पुष्टि होने के बाद नाबालिग छात्रा के अपहरण की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज करवाई गई है। बाोधघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने बताया कि जिस स्कूल में नाबालिग छात्रा पढ़ती है, उसी स्कूल के छात्रावास में रहती भी है, शनिवार देर शाम को उन्हें सूचना मिली कि कुछ युवक हॉस्टल पहुंचे, जहां उसे नाबालिग स्कूली छात्रा का रिश्तेदार बताते हुए छात्रा के पेट में दर्द होने व घर ले जाने की बात कही गई। छात्रावास वार्डन ने भी बिना परिजनों को सूचना दिए, स्कूली छात्रा को उन लड़कों के साथ जाने दिया। मामले की जानकरी लगने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया, छात्रावास में जांच करने पहुंची पुलिस ने नाबलिग स्कूली छात्रा के बारे में पूछताछ शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story