मंत्री बृजमोहन की मां पिस्ता देवी पंचतत्व में विलीन, सैकड़ों ने दी अंतिम विदाई

मंत्री बृजमोहन की मां पिस्ता देवी पंचतत्व में विलीन, सैकड़ों ने दी अंतिम विदाई
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री बृजमोहन की मां पिस्ता देवी पंचतत्व में विलीन, सैकड़ों ने दी अंतिम विदाई


रायपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से पिस्ता देवी अग्रवाल को अंतिम विदाई दी। स्कूल, उच्च शिक्षा व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मां पिस्ता देवी अग्रवाल (91) का मंगलवार को निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 10 बजे मौलश्री विहार से मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकली। अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मां के पार्थिव देह को कांधा दिया।

बृजमोहन अग्रवाल की मां की अंतिम यात्रा में भाजपा के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री, भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए। शहर के हर वर्ग के लोग काफी बड़ी संख्या में शोक संतप्त परिजनों को संवेदना देने के लिए पहुंचे हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story