मंत्री रामविचार नेताम ने झिंगिया ओरांव के निधन पर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री रामविचार नेताम ने झिंगिया ओरांव के निधन पर दी श्रद्धांजलि


बुधवार को ओडिशा के केंदूडीही में आयोजित शोक सभा में होंगे शामिल

रायपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओरांव की धर्मपत्नी, झिंगिया उरांव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। वे 28 अगस्त को ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले के केंदूडीही (लहूनियापारा) में ओरांव की शोक सभा में शामिल होंगे।

श्री नेताम ने इस मौके पर कहा कि मैं झिंगिया ओरांव की निधन की दुखद खबर सुनकर अत्यंत व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं जुएल ओरांव और उनके परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story