वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने मंत्रालय में काम-काज संभाला
रायपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज मंगलवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन में पूजा-अर्चना कर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मंत्री श्री देवांगन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मोदी जी की गारंटी में शामिल विभागीय योजना पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विभागीय सचिव भुवनेश यादव, श्रम विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. सहित उद्योग एवं श्रम विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।