मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- विभागों का बंटवारा नहीं हो सका

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- विभागों का बंटवारा नहीं हो सका
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- विभागों का बंटवारा नहीं हो सका


रायपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को कैबिनेट के मंत्रियों की मीटिंग खत्म के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों पर बात हुई है लेकिन विभागों को लेकर अभी चर्चा नहीं हुई है। इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना हो या राज्य के अन्य मामले, हमारी सरकार उससे पूरी गम्भीरता से निपटेगी।

बता दें कि साय कैबिनेट का आज विस्तार किया गया है जिसमें आज 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। लेकिन आज विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की मीटिंग रखी गई थी जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story