धमतरी : मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइये अब नया रायपुर में करेंगे आंदोलन

WhatsApp Channel Join Now


धमतरी, 19 मार्च (हि.स.)। स्कूलों में बच्चों के लिये मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइये और सहायिका गांधी चौक मैदान में आंदोलन के बाद सोमवार 20 मार्च से नया रायपुर में आंदोलन के लिए रविवार को रवाना हुए।

छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोइया सहायिका संयुक्त संघ के तत्वावधान में धमतरी जिले के रसोइये गांधी चौक मैदान में सप्ताह भर से आंदोलन में बैठे रहे। नगरी-मगरलोड जैसे दुरस्त इलाके के रसोइये अपने साथ भोजन सामाग्री चावल, दाल, वर्तन, कपड़े लेकर आंदोलन पर डटे रहे। उनकी मांग है कि रसोइयों को कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए। सभी रसोइयों को नियमित किया जाए। स्कूलों में महिला समूह द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन कार्य को बंद किया जाए। अमाली से आए मंगलराम मंडावी, ब्रम्हानंद कोड़मूड़, नंद किशोर आमगांव, जयंती यादव भुस्सीडोगरी, सकुनतला सेन सहनीखार, होमन सिन्हा मगरलोड, रीना साहू कुरूद, चंद्रवती धमतरी, विदेराम मरकाम घुटकेल ने बताया कि उनमें से ऐसे कई रसोइये है जो 27-28 साल से प्रतिदिन 15 रुपये के दर पर कार्य की शुरूवात की है। अब उन्हें 1500 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को सरकार पूरा करे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

Share this story