ग्‍यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मध्याह्न भोजन कर्मियों ने दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
ग्‍यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मध्याह्न भोजन कर्मियों ने दिया धरना


धमतरी , 19 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन मजदूर एकता यूनियन (सीटू) द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी मैदान में 19 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया। उक्त धरना प्रदर्शन में जिले भर से लगभग 100 रसोइया सहायिका पहुंची थी। सीटू की हड़ताल आज भी जारी रहेगी।

सीटू के संरक्षक समीर कुरैशी ने कहा कि, जुलाई माह में संघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र राज्य सरकार को प्रेषित किया गया था लेकिन आज तक राज्य सरकार द्वारा हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कराने दो दिवसीय प्रदर्शन कर 20 सितंबर को रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमतरी को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि सरकार बनने के बाद मानदेय में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी किया जाएगा, जिसे आज तक नहीं किया गया। रसोइया सहायिकाओं को जून माह के 15 दिन और जुलाई, अगस्त का मानदेय नहीं मिला है। लंबित मानदेय को शीघ्र आबंटित किया जाए। एक नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर रसोइया सहायिकाओं का मानदेय 2500 रुपये दिया जाए।

प्रदर्शन के दौरान सीटू की अध्यक्ष अनुसुईया कंडरा, अहिल्या ध्रुव, महेश निर्मलकर,ललिता साहू, सीता साहू, बालाराम मरकाम, राधा दिली, जयश्री गोस्वामी, डीहू राम यादव सहित काफी संख्या में रसोइया सहायिका उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story