चुनावी जनघोषणा पूरा नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन : मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ

WhatsApp Channel Join Now
चुनावी जनघोषणा पूरा नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन : मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ


धमतरी , 14 जुलाई (हि.स.)। मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ छत्तीसगढ़ की धमतरी में रविवार काे बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी रसोइया एकजुट होकर एक साथ कार्य करने की बात कही। छत्तीसगढ़ शासन अगर 15 अगस्त 2024 में जायज मांग जैसे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनावी जनघोषणा में समस्त रसोइयों का 50% वृद्धि को पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन के लिए संघ बाध्य होगा। बैठक में मुख्य अतिथि चुम्मन लाल साहू प्रदेश महासचिव श्रमिक विकास संगठन छत्तीसगढ़ , धमतरी जिला रशोइया महासंघ के जिलाध्यक्ष मीना साहू, जिला सचिव दुर्गा सोनी, संगीता साहू, पिंकी गायकावड़, देशा सोनकर, कामिनी साहू एवं समस्त रशोइया संघ जिला धमतरी के सदस्यगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story