माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर, रायपुर एयरपोर्ट की एक दर्जन उड़ानें रद्द
रायपुर , 19 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका की मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन और टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में शुक्रवार को दिक्कत आ गई। इससे इसके सर्वर डाउन हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा एंटीवायरस क्राउडस्ट्राइक’ के अपडेट की वजह से हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिखाई दिया। माइक्रोसॉफ्ट एरर के कारण रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की एक दर्जन उड़ानें फ्लाइट रद्द की गई हैं।
एयरलाइन के काउंटर पर परेशान यात्रियों की भीड़ लग गई। यात्री और एयरलाइन के लोग असमंजस में फंसे रहे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों की भीड़ देखी गई। हवाई यातायात पर सर्वर डाउन होने का असर दिखा है। रायपुर आने वाली 6 उड़ान रद्द और रायपुर से जाने वाली 6 उड़ान रद्द की गई हैं। ये सभी फ्लाइट इंडिगो की हैं । कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद की फ्लाइट रद्द की गई है।
क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से अमेरिका, भारत समेत दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों की वर्किंग पर असर पड़ा। इस बीच क्राउडस्ट्राइक अपने कस्टमर को एक नोट में मैन्युअल सॉल्यूशन बताया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।