बस्तर में तीन दिसंबर को मिचौंग तूफान दिखा सकता है असर

बस्तर में तीन दिसंबर को मिचौंग तूफान दिखा सकता है असर
WhatsApp Channel Join Now
बस्तर में तीन दिसंबर को मिचौंग तूफान दिखा सकता है असर


जगदलपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर अंचल में पिछले कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर बने रहने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में स्थिरिता बनी हुई है। अभी ठंड बढने के आसार कम दिख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने तीन दिसंबर को बस्तर में मिचौंग तूफान का असर दिखने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे, दक्षिण अंडमान सागर के उपर स्थित है, यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और ज्यादा प्रबल होकर अवदाब के रूप में दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर पहुंचने की सम्भावना है। इसके बाद यह और ज्यादा प्रबल होकर गहरा अवदाब और फिर चक्रवाती तूफान मिचौंग के रूप में 02 दिसम्बर को दक्षिण पश्विम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की सम्भावना है। बस्तर में 03 दिसंबर को इसका असर दिखेगा। इस बीच शुक्रवार को जगदलपुर शहर का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story