चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बारिश , कई ट्रेनें रद्द
रायपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। (अपडेट) बंगाल की खाड़ी में बनें चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में देर रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ गई है। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के खलिहान में रखे धान और मक्का के फसल को नुकसान होगा। अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ की वजह से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी गई है।
मिचौंग तूफान के असर से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में सोमवार को बादल छाए रहे जिससे दिन का पारा तीन डिग्री तक गिरा और रात का पारा दो डिग्री तक चढ़ गया। प्रदेश के मध्य भाग में 6 और 7 दिसंबर को हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के राजधानी रायपुर सहित कई जिलों आज मंगलवार को बादल छाए हुए हैं तो कहीं पर रिमझिम बारिश भी हो रही है। बस्तर संभाग में आज जोरदार बारिश हो सकती है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान मिचौंग उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। आज मंगलवार को यह तूफान और प्रबल रहा है, इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। छह सात दिसंबर के बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में वृद्धि होगी।
वहीं बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (मद्रास) -बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा । जबकि बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस आज 5 दिसंबर तक नहीं चलेगी।छह दिसंबर से एर्नाकुलम से चलने वाली एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं आएगी। वहीं कोरबा-कोचुवेळी 6 दिसंबर तक रद्द कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।