छत्तीसगढ़ : मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 31 मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज

छत्तीसगढ़ : मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 31 मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ : मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 31 मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज


छत्तीसगढ़ : मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 31 मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज


रायपुर, 28 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 31 मार्च से 1 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी कर दिया किया हैं। इसके साथ ही प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ ही भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग के लगाए गए अनुमान के मुताबिक आने वाले महीने में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही भीषण गर्मी पड़ेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 31 मार्च से प्रदेश के इन जिलों में यालों अलर्ट जारी किए हैं, जिनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, गोरेला पेंड्रा मरवाड़ी,बिलासपुर साथ ही कोरबा, सुरजपुर और कोरिया जिला इसमें शामिल है। इसके अलावा इन जिलों में 1 अप्रैल से मौसम के बदलाव के कारण गरज, चमक के साथ ही हल्की बारिश होगी जिसमें सरगुजा, कोरिया, रायगढ़ साथ ही कोरबा, जशपुर हुए जांजगीर चांपा, रायगढ़ के अलावा जांजगीर चांपा के कुछ स्थानों में भी बारिश बारिश होने के आसार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story