बेमेतरा : मोटरसाइकिल रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने का दिया गया संदेश

WhatsApp Channel Join Now
बेमेतरा : मोटरसाइकिल रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने का दिया गया संदेश


बेमेतरा, 2 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है और लगातार पूरे जिले में मतदाता जागरुकता अभियान चला रहा है। जिसको लेकर सामाजिक गतिविधियों के साथ मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकालकर मतदाता जागरुकता संदेश दिया। वहीं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के स्कूल के उत्साहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदान के लिए प्रेरित किया।

मोटरसाइकिल रैली में अधिकारियों के साथ नगर के सैकड़ों युवाओं और महिलाओं ने भी सहयोग किया और अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने जागरूक किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। कलेक्टर बुलेट के पीछे बैठकर शामिल हुए। पूरे नगर में भ्रमण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी नगर में जागरुकता के लिए रैली शामिल हुए और जागरुकता का संदेश दिया।

साथ ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नगर के नागरिकों को बेसिक मैदान मैदान रैली के साथ पहुंचकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित किया और नगर में अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें इसके लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने सभी से कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूर करें। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी मतदाताओं से मतदान की अपील की।

बेसिक मैदान में जुंबा डांस कार्यक्रम कर सेहत और उत्साह के साथ मतदान जरूरी का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सबसे मिक्स और रॉक सॉन्ग में जुंबा डांस की प्रस्तुति दी। इस दौरान मैदान में उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ जुंबा डांस किया। इसके बाद सभी को एक्सरसाइज कराया। विभिन्न स्टेप से डांस के माध्यम से उत्साह के साथ सभी को एक्सरसाइज करने की तकनीक बताई।

रैली जय स्तम्भ चौक से शुरू हुई। शहर के मुख्य चौक-चौराहों विभिन्न स्थानों से गुजरी और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने मतदान की शपथ दिलायी। इस रैली में सीईओ जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story