बीजापुर : पढ़ाई व खेल के मेघावी विद्यार्थियों को कराया जाएगा हवाई यात्रा : कलेक्टर
बीजापुर 14 फरवरी (हि.स.)। जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बुधवार को बैठक में कहा कि पढ़ाई एवं खेल के मेधावी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर हवाई यात्रा कराया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति जागरुकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होंने भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन की तिथि 22 मार्च तक है, जिसके लिए स्कूलों और कॉलेजों में व्यापक प्रचार कर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में अपने योगदान देने युवाओं को प्रेरित करने कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत नंदनवार ने शिविर में सभी अधिकारियों को शत-प्रतिशत उपस्थिति रहने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर में ग्रामीणों को विभागीय योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शिविर में ग्रामीणों को टीबी, मलेरिया एवं सिकल सेल जैसे बीमारियों की जांच करने, कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण कर किसानों को जानकारी देने की बात कही। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड एवं सुरक्षा बीमा योजना के साथ शासन की सभी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कार्य करने का निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर सिंह कौशल, एसडीएम विकास सर्वे, दिलीप उईके, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग केएस मसराम सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।