सुकमा : मध्यान्ह भोजन रसोइया के लिए बजट में मात्र 10 रूपये की बढ़ोतरी उनका अपमान है : दीपिका शोरी



सुकमा, 18 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के बजट में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइया को प्रतिमाह 300 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है जबकि रसोइया संघ के द्वारा 10 हजार रुपये प्रतिमाह की मांग की गई थी मांग पूरी न होने की दशा में छत्तीसगढ़ रसोइया संघ प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश में हड़ताल पर चले गए हैं और सुकमा जिला मुख्यालय में सैकड़ो की संख्या में बैठकर अपनी मांग पूरी करवाने हेतु आंदोलनरत हैं।

शनिवार को इनके आंदोलन को समर्थन देने भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया पैनलिस्ट अधिवक्ता दीपिका शोरी उनके बीच पहुंचकर उनका समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उचित मानदेय प्रदान करें। सुबह 08 बजे से स्कूल में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था करते करते इनक पूरा दिन बीत जाता है और ऐसे में मात्र 60 रुपये प्रतिदिन की दर पर कार्य करवाना मजाक नहीं है तो क्या है? दीपिका सोरी ने कहा कि भूपेश सरकार ने रसोइया भाई बहनों के साथ छल किया है,अपने जनघोषणा पत्र में कलेक्टर दर पर मानदेय देने की बात कहने वाले कांग्रेस पार्टी की सरकार ने मनरेगा दर पर मानदेय देना भी जरूरी नहीं समझा और मात्र 10 रुपये प्रतिदिन बढ़ाकर उनका अपमान कर रहे हैं।

सुकमा कलेक्टर कार्यालय के पास सैकड़ो की संख्या में बैठे रसोइयों ने स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने भी बहुत वादा किया हमारे हड़ताल के दौरान तीन दफा हमारे नजदीक आए और कहा कि मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा कलेक्टर दर पर नही मनरेगा दर पर आप लोगों की मानदेय हेतु बात करूंगा हम लोगों ने उनका विश्वास किया और जब बजट की घोषणा हुई तो हमारे साथ छल किया गया मजाक किया गया अगर हमारी मांग पूर्ण नहीं हुई तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को यह मजाक बहुत भारी पडऩे वाला है ।

रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर ने कहा कि जब हमारे हड़ताल से सरकार डर गई है तो हमारे ऊपर प्रशासनिक दबाव बनाने हेतु झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि हमारे साथियों के द्वारा स्कूलों में डराया धमकाया जा रहा है। जबकि वास्तविकता यह है कि हम लोग सभी जगह सिर्फ शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, एवं कहना चाहते हैं कि हम सब एक हैं किसी से डरने वाले नहीं चाहे कुछ भी हो जाए हम झुकेंगे नहीं जब तक हमारा प्रांतीय संघठन से किसी प्रकार के निर्देश नहीं आ जाते हमारा यह हड़ताल अनवरत जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story