धमतरी :सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च में क्रिसमस पर्व का छाया उल्लास

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी :सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च में क्रिसमस पर्व का छाया उल्लास


धमतरी :सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च में क्रिसमस पर्व का छाया उल्लास


धमतरी :सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च में क्रिसमस पर्व का छाया उल्लास


धमतरी, 25 दिसंबर (हि.स.)। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व को क्रिश्चयन समाज ने श्रद्धा, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसी कड़ी में धमतरी के सुंदरगंज स्थित मेनोनाईट चर्च में विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया, जहां आराधना, गीत-संगीत, प्रार्थना और प्रभु के संदेश का वाचन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और चर्च परिसर में हैप्पी क्रिसमस की गूंज सुनाई देती रही।

क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के जन्म और उनके जीवन संदेश पर प्रकाश डाला गया। पादरी आशीष मिलाप ने प्रभु के जीवन, प्रेम, शांति और सेवा के संदेश को समाज तक पहुंचाया। सेवक एमसी ख्रिस्टी ने कार्यक्रम का संचालन किया। आराधना की पुकार, आरंभिक प्रार्थना, सामूहिक गीत, शास्त्र पठन, उत्तरवादी प्रार्थना सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।

कलिसियाई प्रार्थना सेवक अनिल राघवा, प्रभु की प्रार्थना सेवक किरण जानसन, शास्त्र पठन सेविका थेलमा महतो एवं विशेष गीत स्थानीय महिला सभा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलीसियाई सूचना रेव्ह. आशीष मिलाप ने दी, वहीं विशेष गीत युवा सभा द्वारा प्रस्तुत किया गया।प्रेज एंड वार्शिप यूथ क्वायर, शास्त्र पठन एवं प्रार्थना सेविका अर्चना नेताम, भेंट अर्पण देने वालों के लिए प्रार्थना सेविका शैलजा सोनवानी ने सेवाएं दीं। समापन प्रार्थना एवं आशीष वचन रेव्ह. दीपक मसीह द्वारा दिया गया। इस दौरान चर्च में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पुलपीट में सेवक अनिल राघवा, किरण जानसन एवं सेविका अर्चना नेताम मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में सेविका आर.जे. सायमन, पादरी पीके सिंह, डा संदीप पटौंदा, डा नीरज नेताम, डा दिलीप मलागर, स्वपनिल सोनवानी, योगेश लाल, अनुराग मसीह, कल्याण मसीह, वालेश चरण, मार्विन चरण, राकेश सालोमन, नीतेश बेथे, प्रणय लाल, सपना पाल, सरिता असाई, संगीता नाथ, स्टीव लाल, अनिल, नरोत्तम, मोना रानी सपाटे, विन्नी सपाटे, राबी लाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरूमुख सिंह होरा शामिल हुए। उन्होंने क्रिश्चयन समाज को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिश्चयन समाज सेवा भाव से प्रेरित है, जो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बठेना अस्पताल का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्षों से वहां मरीजों की निस्वार्थ सेवा की जा रही है। साथ ही उन्होंने सुंदरगंज चर्च के 125वें वर्ष की भी शुभकामनाएं दीं।

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि धमतरी में सभी संप्रदाय के लोग आपसी भाईचारे और एकता के साथ रहते हैं। प्रभु यीशु मसीह का संदेश प्रेम, शांति और सद्भाव का संदेश है। कार्यक्रम में ब्लॉक शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, नरेश जसूजा, देवेन्द्र अजमानी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुरूमुख सिंह होरा द्वारा चर्च में केक वितरित कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story