धमतरी स्थित सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च की 125वीं वर्षगांठ :आस्था, इतिहास और उल्लास का महापर्व शुरू होगा
-दो दिनों तक चलेगा भव्य उत्सव
धमतरी, 12 दिसंबर (हि.स.)।शहर का ऐतिहासिक सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च अपनी गौरवशाली 125वीं वर्षगांठ मना रहा है। आम के पेड़ के नीचे आरंभ हुई छोटी-सी संगति आज आस्था, विश्वास और सेवा की विशाल पहचान बन चुकी है। मेनोनाइट चर्च ऑफ इंडिया की ‘माता मंडली’ कहे जाने वाले इस चर्च की यह जयंती न सिर्फ धमतरी बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। दो दिवसीय कार्यक्रम 13 और 14 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अनेक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और स्मरणीय गतिविधियाँ होंगी।
आयोजन की शुरुआत शनिवार को पंजीयन के बाद रेव्हरेंट आशीष मिलाप की आरंभिक प्रार्थना से होगी। इसके पश्चात दीप प्रज्जवलन, स्वागत नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति के साथ वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। जुबली क्वायर द्वारा उद्देश्य गीत प्रस्तुत किया जाएगा, वहीं चर्च का संक्षिप्त इतिहास और संस्मरण रेव्ह. दीपक मसीह, रेव्हरेंट पीके सिंग, सोमिल मार्क और श्रीमती नीता सालोमन के द्वारा साझा किया जाएगा। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन और वृक्षारोपण भी किया जाएगा। भोजन उपरांत होने वाले सत्र की अगुवाई डा नीरज नेताम करेंगे। जुबली क्वायर का स्तुति गान, सेवक एससी ख्रिस्ट्री तथा सेवक अनिल राघवा द्वारा मूल्यांकन और भविष्य की दिशा पर विचार-विमर्श कार्यक्रम को विशेष बनाएंगे।
इसके बाद चर्च में वर्षों तक सेवा दे चुके पासवानों, सेवकों, सेविकाओं एवं वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जाएगा, जिसकी अगुवाई श्रीमती थेलमा महतो एवं स्वागत समिति करेंगी। संध्या आराधना का नेतृत्व सेविका अर्चना नेताम करेंगी, जबकि उपदेशक विशप एवं आशावान उपस्थित जनों को संबोधित करेंगे। पहले दिन का आकर्षण सांस्कृतिक महोत्सव रहेगा जिसमें बच्चों, युवाओं और महिलाओं द्वारा नृत्य, गीत और लघु नाटिकाएँ प्रस्तुत की जाएंगी। कार्यक्रम का समापन भव्य आतिशबाज़ी के साथ होगा, जो इस ऐतिहासिक उत्सव को अविस्मरणीय बना देगा। समिति ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस गौरवपूर्ण अवसर में शामिल होकर 125 वर्ष के इस पवित्र सफर का साक्षी बनने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

