रायपुर : निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने निर्वाचन आयुक्त को सौपा ज्ञापन

रायपुर : निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने निर्वाचन आयुक्त को सौपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने निर्वाचन आयुक्त को सौपा ज्ञापन


रायपुर, 28 जून (हि.स.)। महापौर एजाज ढेबर आज शुक्रवार को पार्षदों के साथ निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह से मिले। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह मत पत्र से कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उनके साथ सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी मेंबर्स ज्ञानेश शर्मा व कुमार मेमन भी साथ थे।

ढेबर ने कहा कि कई देशों में ईवीएम प्रणाली से चुनाव खारिज किए जा रहे हैं और बैलेट पेपर प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। हमारे यहां भी राजनीतिक दलों का और उम्मीदवारों का भरोसा ईवीएम प्रणाली से डगमगाया है, क्योंकि इसके हैक होने की संभावना तकनीकी विशेषज्ञ जताते रहे हैं, इससे मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सकता है। इसलिए हमारी मांग है कि छत्तीसगढ में होने वाले निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से ही कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story