जगदलपुर : इनरव्हील क्लब के भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन करने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर : इनरव्हील क्लब के भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन करने विधायक को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : इनरव्हील क्लब के भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन करने विधायक को सौंपा ज्ञापन


जगदलपुर, 24 मई (हि.स.)। इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर की अध्यक्षा ममता सिंह राणा के नेतृत्व में शुक्रवार को विधायक निवास पर क्लब के सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव से मुलाकात कर भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन हेतु ज्ञापन सौपा।

जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने क्लब के सदस्यों को शासकीय भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। विगत 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर क्लब के सदस्यों ने शासकीय भूमि आवंटन को लेकर ज्ञापन सौपा था। ज्ञापन में कहा गया है कि इनरव्हील क्लब एक समाजिक संस्था है। समाज में जागरुकता सहित जनहित के कार्यों का कुशल संचालन हमारी संस्था द्वारा किया जाता है। बस्तर क्षेत्र में लंबे समय से हमारी संस्था सतत कार्यरत है। क्लब द्वारा सामाजिक, धार्मिक परंपरावादी आदर्शो व अन्य प्रकार के सामाजिक गतिविधियां अपने स्तर पर आयोजित करते चले आ रहे हैं। इनरव्हील क्लब हेतु भवन निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता है। इस दौरान ज्योति चिखलीकर, अलका गुप्ता, लाइबा चामड़िया, प्रीति आजाद सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ममता सिंह राणा ने कहा कि इनरव्हील क्लब समाज के जरूरतमंद तबके की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। जरूरतमंद और होनहार बच्चों को धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहना पड़े इसलिए समय-समय पर आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। क्लब के माध्यम से हमने तीतिरगांव स्कूल को भी गोद लिया है। कुछ दिन पहले हमने ब्लड डोनेशन, मतदाता जागरुकता अभियान, जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराना, स्वच्छता को लेकर अभियान चलाना, वृक्षारोपण, देश के जवानों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाना, बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग देना, नशा मुक्ति अभियान,कैंसर जागरुकता अभियान जैसे अनेकों कार्य क्लब द्वारा किया जाता है। इनरव्हील क्लब के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि की नितांत आवश्यकता है, जिससे क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को और प्रगति प्रदान किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story