रायपुर : युवाओं ने प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरु करने गृह मंत्री विजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन
रायपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में बीते छह साल से पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती नहीं हो रही है। इससे राज्य के बेरोजगार युवा नाराज हैं। ऐसे में आज शनिवार सुबह युवाओं द्वारा प्रदेश के गृह मंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात कर जल्द भर्ती किए जाने ज्ञापन सौंपा गया।
मुलाकात के दौरान युवाओं ने बताया कि, छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 2023-24 का प्रथम विज्ञापन चार अक्टूबर 2023 को प्रकाशित किया गया था, जिसके तहत पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी थी। प्रथम प्रकाशित विज्ञापन में फॉर्म भरने की ऑनलाइन तिथि 20 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 30 नवंबर 2023 तक थी।
तारीख आने से पहले ऑनलाइन भरने की तिथि को रद्द कर दिया गया। कुछ समय बाद एक जनवरी 2024 से फॉर्म को ऑनलाइन भरना शुरू किया गया। जिसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 तक थी। कुछ समय पश्चात भर्ती के उम्मीदवारों की आयु को बढ़ाकर पुनः फॉर्म को भरने की तारीख को आगे बढ़ाया गया। यह तिथि 15 मार्च तक रखी गई।
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 2023-24 में पूरे प्रदेश से लगभग 7.50 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है। युवाओं ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मांग किया कि जल्द भर्ती प्रकिया को शुरू किया गया। इस भर्ती के लिए बीते छह साल से तैयारी कर रहे हैं। लगातार छह साल से फिजिकल फिटनेस भी रखना बड़ी चुनौती है। क्योंकि, इस भर्ती में शारीरिक परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा भी होनी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।