कोरबा : कर्मचारी हितों पर मोदी की गारंटी अमल को लेकर फेडरेशन का 23 को ज्ञापन रैली
कोरबा, 19 फरवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यरत पोने पांच लाख कर्मचारियों की हितों पर मोदी की गारंटी अमल करने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को चार सूत्रीय मांगों को लेकर 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के सभी सम्बद्द संगठनों के खंड, तहसील एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में रैली के माध्यम से ज्ञापन सौपा जायेगा। 19 फ़रवरी को इस सम्बन्ध में बीआरसी अंधरी कछार कोरबा में बैठक आहूत की गई, जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए, उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक में पाली विकासखंड से खंड संयोजक प्रवीण कुमार गुप्ता, शाहिद खान, करतला विकासखंड में हरीश राठौर, आरडी श्रीवास, पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में गुलाबदास महंत, विनोद कुमार यादव कटघोरा विकासखंड मे विनय सोनवानी, कमल कुमार गुप्ता,के नेतृत्व में तहसीलदार ,एसडीएम को एवं जिला मुख्यालय में जिला संयोजक के आर डहरिया, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मोदी की गारंटी को लेकर वर्तमान सरकार द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया था, उक्त संकल्प पत्र में कर्मचारियों की हितों एवं मांगों का उल्लेख किया गया है यह संकल्प केवल संकल्प ही नही बल्कि मोदी की गारंटी है का अमल करने निम्न मांगे (1) केंद्रीय कर्मचारियों के समान चार प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदान किया जाए।(2) जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता सहित एरियस की राशि जीपीएफ खाते में समायोजित किए जाएं। (3) वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए। (4) सातवें वेतनमान का एरियस राशि की अंतिम किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाए।
उक्त मांगों पर मोदी की गारंटी अमल हो अभियान के प्रथम चरण में 23 फरवरी को धरना स्थल तानसेन चौक आईटीआई रामपुर में 2:00 बजे जिले के कर्मचारी अधिकारी उपस्थिति प्रदान करते हुए 3:00 बजे कलेक्टर कोरबा को रैली के माध्यम से चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा। बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के जिला संयोजक के आर डहरिया,कार्यकारी संयोजक जगदीश खरे,नकुल राजवाड़े, महासचिव तरुण सिंह राठौर प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल,एस एन शिव सर्वेश सोनी, नित्यानंद यादव, मानसिंह राठिया, संजय,चंदेल जे, आर महेश्वरी, केडी पात्रे, विनोद सांडेय, नरेंद्र श्रीवास, प्रवीण कुमार गुप्ता, पीपीएस सिंह, प्रीतम पुराइन, आरके सिंह, आरडी केशकर, महेंद्र मिश्रा, बल्ल्भ बैष्णव,सत्यनारायण मनहर, सुखीराम कश्यप, राजेश कर्ष एवं सभी जिला अध्यक्षों/पदाधिकारियों द्वारा जिले के सभी कर्मचारी अधिकारियों को रैली ज्ञापन को सफल बनाने अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।