पटवारियों के बाद अब इस विभाग के कर्मचारियों ने भी दी आंदोलन की चेतावनी
रायगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में इन दिनों पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, वहीं तहसीलदार संघ ने भी शासन को चेतावनी दिया है l इसी कड़ी में बुधवार काे छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की जिला शाखा-रायगढ़ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है l संघ की ओर से दिये गये ज्ञापन में 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित 18 सूत्रीय मांग रखी गयी है, जिसमें प्रमुख रूप से नियमितीकरण, एनएचएम कर्मचारियों का पे स्केल/ग्रेड पे निर्धारण, चिरायु योजना के तहत कार्य कर रहे एमएलटी के वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य मांग शामिल है l संघ का कहना है कि पूर्व में भी कई बार शासन को ज्ञापन दिया गया है तथा वर्तमान भाजपा सरकार से भी गुहार लगाए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है l एक बार फिर से सरकार का ध्यान हमारी मांग की ओर आकृष्ट कराया जा रहा है, बावजूद इसके मांग पूरी नहीं होने पर 19 जुलाई से हड़ताल करेंगे l
हिन्दुस्थान समाचार / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।