राज्यपाल से पीपल्स केयर संस्था के सदस्यों ने की भेंट
रायपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज शुक्रवार काे राजभवन में पीपल्स केयर संस्था छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जन्मदिवस या विशेष अवसर पर पीपल का पौधरोपण किया जाता है। हरिचंदन के जन्मदिवस पर भी बस्तर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में संस्था द्वारा 101 ग्रामीण परिवारों के माध्यम से एक-एक पीपल का पौधा लगाया जाएगा। राज्यपाल ने उनके इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के रक्षा के लिए हरेक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।