क्षतिग्रस्त मेघा पुल के पास वैकल्पिक मार्ग बनाने एक करोड़ स्वीकृत

WhatsApp Channel Join Now
क्षतिग्रस्त मेघा पुल के पास वैकल्पिक मार्ग बनाने एक करोड़ स्वीकृत


धमतरी, 18 अक्टूबर (हि.स.)।मेघा पुल 21 सितंबर के रात्रि में क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे मेघा पुल में आवागमन पूर्णतया बंद कर दिया गया है। मगरलोड विकासखंड के विद्यार्थी, कर्मचारी, यात्री व रोजमर्रा कुरूद, धमतरी जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए मेघा सरपंच शंकर साहू द्वारा कलेक्टर से सहयोग मांगकर पैदल यात्री, मोटर साईकिल यात्री के आवागमन के लिए एनीकेट तक जोड़ने के लिए मुरूम व पाईप डलवा कर व्यवस्था बनवाया गया। इससे पैदल, साइकल एवं मोटर साइकिल यात्रियों को राहत मिली।

मेघा सरपंच शंकर साहू ने बताया कि जब से मेघा पुल क्षतिग्रस्त हुआ है तब से क्षेत्र के जनता के सहयोग के लिए हर विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर वैकल्पिक मार्ग निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा था। जल जगार में धमतरी पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री से मिलकर इस संबंध में मगरलोड क्षेत्र के जनता की परेशानी को बताते हुए लिखित मांग पत्र सौंप कर वैकल्पिक मार्ग की मांग भी की गई। फिर भी प्रयास जारी रहा और 17 अक्टूबर को विकासखंड मगरलोड के ग्राम करेली छोटी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए लिखित मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति प्रदान की। अब वैकल्पिक मार्ग बन जाने से मगरलोड क्षेत्र के जनता हो राहत मिलेगी। दोनों प्रमुख पार्टी के बड़े नेता एक माह तक मौन रहे, सिर्फ सरपंच शंकर साहू की मेहनत और संघर्ष के बाद ही जिले के प्रभारी मंत्री ने तत्काल रपटा पुल बनाने के लिए राशि स्वीकृति प्रदान कर रास्ता बनाने के लिए कलेक्टर को आदेशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story