(अपडेट) मुख्यमंत्री साय मिले प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से, राज्य की वर्तमान परिस्थितियों से कराया अवगत कराया
रायपुर, 25 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को दिल्ली के संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया। वे लोकसभा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओम बिरला से भी मिले। इसके बाद प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ भोजन किया।
मुलाकात के बाद पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया।
इसके साथ ही आपातकाल की 49वीं बरसी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 25 जून 1975 को इमरजेंसी लागू हुई थी और उस समय सभी गैर कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। 19-19 महीने तक उन्हें जेल में रहना पड़ा था और कई लोगों का परिवार बर्बाद हो गया था। इस वजह से निश्चित तौर पर वो लोकतंत्र की हत्या थी और वो दिन काला दिवस था। जिसके कारण भाजपा इस दिन को काला दिवस के तौर पर मनाती है।
समाचार/ गायत्री प्रसाद/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।