धमतरी : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक
धमतरी, 13 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला कौशल विकास प्राधिकरण अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राज्य एवं केंद्र शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कुशल मानव संसाधन की पहचान करना, जिले में ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार आधारित वास्तविक कौशल मांग का आकलन करना तथा विभिन्न विभागों, उद्योगों, प्रशिक्षण प्रदाताओं एवं नियोक्ताओं से सहभागिता आधारित सुझाव प्राप्त करना रहा। इन सभी बिंदुओं के आधार पर वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए मांग-आधारित वार्षिक कौशल कार्ययोजना के प्रारूप पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में उद्योग, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, श्रम, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न जिला स्तरीय शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही पंजीकृत प्रशिक्षण प्रदाता, प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में कार्य करने की इच्छुक संस्थाएं, औद्योगिक इकाइयां, एमएसएमई, स्थानीय नियोक्ता एवं फर्मों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पी.सी. सार्वा, सहायक संचालक कौशल विकास शैलेन्द्र गुप्ता सहित जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले की वार्षिक कौशल कार्ययोजना स्थानीय आवश्यकताओं, रोजगार की संभावनाओं एवं उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार की जानी चाहिए, ताकि प्रशिक्षित युवाओं को बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्ययोजना तैयार करते समय राज्य एवं केंद्र शासन की प्रमुख योजनाओं—प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, जनमन योजना, धरती आबा अभियान तथा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाए।
कार्यशाला के दौरान प्राप्त सुझावों एवं निष्कर्षों के आधार पर विस्तृत कार्यवृत्त तैयार करने तथा जिले की वार्षिक कौशल कार्ययोजना निर्धारित प्रारूप में तैयार करने के निर्देश दिए गए। यह कार्यशाला जिले में कौशल विकास, रोजगार सृजन एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

