कलेक्टर ने ली आरटीई को प्रभावी बनाने बैठक

WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर ने ली आरटीई को प्रभावी बनाने बैठक


रायपुर , 22 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने साेमवार काे कलेक्टोरेट के रेडक्राॅस सभा कक्ष में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बैठक ली और कलेक्टर डाॅ. सिंह ने पिछले 5 वर्षाें में ड्राॅपआउट हुए विद्यार्थियों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने आरटीई के तहत अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से अध्ययनरत विद्यार्थियों के मन में निजी विद्यालयों के प्रति संतोषप्रद के संबंध में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में आरटीई के माध्यम से निजी स्कूलों में 4655 बच्चों का दाखिला मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story