जांजगीर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित

जांजगीर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित










जांजगीर-चांपा 28 दिसंबर (हि . स.)। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ आर.के.खुंटे की अध्यक्षता में जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विकासखंडवार सभी ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वयं जाने तथा जनसामान्य को केन्द्र शासन की योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्रहियों को प्राप्त हो। बैठक में कृषि, पीएचई, खाद्य, महिला एवं बाल विकास सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story