बालोद : 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के सफल आयोजन सुनिश्चित करने अधिकारियों की ली बैठक

बालोद : 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के सफल आयोजन सुनिश्चित करने अधिकारियों की ली बैठक
WhatsApp Channel Join Now
बालोद : 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के सफल आयोजन सुनिश्चित करने अधिकारियों की ली बैठक


सभी हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के दिए निर्देश

बालोद, 9 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने तथा इन योजनाओं के प्रति आम लोगों की जागरुकता बढ़ाकर सभी हितग्राहियों को इसका लाभ सुनिश्चित कराने हेतु बालोद जिले में भी ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफल आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के अलावा सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने को प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास, जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय मरकाम सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले के निर्धारित स्थानों पर प्रचार रथ का आगमन होगा। रथ के आगमन होने पर सर्वप्रथम रथ का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान आम लोगों को प्रधानमंत्री का संदेश भी सुनाया जाएगा। इसके अलावा दो मिनट की ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले का कोई भी हितग्राही शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। आयोजन के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर उसका वितरण भी कराने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story