कोरबा : सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो गंभीरता से निराकरणः प्रभारी कलेक्टर

कोरबा, 8 अप्रैल (हि.स.)। प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय ने आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक में सुशासन तिहार के दौरान आवेदन पत्र प्राप्त करने और उसका संकलन करते हुए विभागवार गंभीरता से निराकरण के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों, मांग और सुझावों को विभागवार एंट्री कर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को आवेदन प्राप्ति स्थल का भ्रमण करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आगामी दिनों में केंद्रीय मंत्री, प्रभारी सचिव के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारी के निर्देश भी दिए।
समय सीमा की बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने एक माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को जाँच कर जल्दी निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी