स्वच्छता एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन करने वाली समितियां होंगी पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छता एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन करने वाली समितियां होंगी पुरस्कृत


स्वच्छता एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन करने वाली समितियां होंगी पुरस्कृत


धमतरी , 6 सितंबर (हि.स.)।गणेश उत्सव को शांतिपूर्वक मनाने तथा स्वच्छता और सुरक्षा मापदंडों का पालन करवाने शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि पंडाल में स्वच्छता और सुरक्षा मापदंडों का पालन करने वाली समितियों को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि पंडाल में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है।

साउंड सिस्टम, डीजे का उपयोग निर्धारित समय व डेसीबल के मुताबिक हो, ट्रैफिक नियमों का पालन हो, धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखना है। पंडाल में कोई भी असामाजिक गतिविधियां न हो। आसपास के क्षेत्र व पंडाल के अंदर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। कचरा गाड़ी प्रतिदिन पंडालों के पास आएगी। कचरा गाड़ी में ही डाले। पीओपी मूर्ति का उपयोग न हो। न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए साउंड डेसीबल कम रखे।

बैठक में गणेश उत्सव समिति के सदस्य, अध्यक्ष, निगम कमिश्नर विनय कुमार पोयाम, एसडीएम विभोर अग्रवाल, डीएसपी नेहा पवार, उपायुक्त निगम पीसी सार्वा, थाना प्रभारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story