रायपुर : विद्युत आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के पदाधिकारी डॉ. रमन सिंह की मुलाकात
रायपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से शनिवार को विद्युत आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के प्रदेश के पदाधिकारी संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक एवं जिला अध्यक्ष कोरबा तथा उपाध्यक्ष के साथ अन्य सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात किया। विभाग में कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभागीय वेतन समायोजन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा दिया गया आश्वासन 100 दिन के भीतर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। नियमितीकरण के लिए बनाई जाएगी। कमेटी जिसमें विद्युत विभाग आउटसोर्सिंग ठेका श्रमिक संघ के सभी पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।