नवीन विस भवन, विधायक विश्राम गृह व अधिकारियों/ कर्मचारियों के आवास निर्माण संबंधी समिति की बैठक
रायपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सभापतित्व में नवीन विधान सभा निर्माण संबंधी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नवा रायपुर में निर्माणाधीन नवीन विधान सभा भवन, विधायक विश्राम गृह एवं विधान सभा के अधिकारियों/ कर्मचारियों के आवास निर्माण के संबंध में चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मान. वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सदस्य अजय चंद्राकर, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन एवं विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग, वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।