मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 13 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू
जगदलपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर में डायलिसिस टेक्नीशियन एवं सीटी स्कैन टेक्नीशियन पदों पर दैनिक वेतनभोगी उच्च कुशल श्रेणी के कार्मिकों की वर्तमान प्रचलित दर में निश्चित मासिक मानदेय पर कार्य करने हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 13 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय अधिष्ठाता स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर के सेमीनार कक्ष में किया गया है। डायलिसिस टेक्नीशियन के पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मान्यता संस्था से डायलिसिस टेक्नोलॉजी में बीएससी या डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमाधारी होने सहित राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।
सीटी स्कैन टेक्नीशियन पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था से सीटी स्कैन टेक्नीशियन में डिप्लोमाधारी होने सहित राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उक्त योग्यताधारी इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय अधिष्ठाता स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर में संपूर्ण दस्तावेजों के साथ स्वयं निर्धारित तिथि एवं समयानुसार उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात आवेदन मान्य नहीं की जाएगी। उक्त वॉक-इन-इंटरव्यू सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.bastar.gov.in पर देखी जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।