कोरबा : निजी अस्पताल भेजे जाने की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन सख्त, डीन ने जारी किए कड़े निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : निजी अस्पताल भेजे जाने की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन सख्त, डीन ने जारी किए कड़े निर्देश


कोरबा, 24 दिसम्बर (हि. स.)।सरकारी अस्पताल के बजाय मरीजों को निजी अस्पताल पहुंचाए जाने के कथित धंधे को लेकर स्व. श्री बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इस संबंध में प्रकाशित समाचार पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के. के. सहारे ने मामले की प्रारंभिक जांच कराई, जिसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता नहीं पाई गई है।

डीन डॉ. सहारे ने स्पष्ट किया कि अस्पताल परिसर में मरीजों को निजी अस्पताल भेजने जैसी गतिविधियां पूरी तरह अस्वीकार्य हैं और भविष्य में ऐसी किसी भी संभावना को समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में अब किसी भी निजी एजेंसी या निजी एम्बुलेंस के खड़े होने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसके लिए संबंधित सभी को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि यदि भविष्य में इस तरह की किसी भी गतिविधि में किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में सुरक्षा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सहायक अस्पताल अधीक्षक एवं उप-अस्पताल अधीक्षक को निरंतर मॉनिटरिंग करने और इस प्रकार की किसी भी पुनरावृत्ति को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डीन डॉ. के. के. सहारे ने दोहराया कि मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मरीजों के हितों से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story