निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में एमसीएमसी महत्वपूर्ण भूमिका : संभागायुक्त

निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में एमसीएमसी महत्वपूर्ण भूमिका : संभागायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में एमसीएमसी महत्वपूर्ण भूमिका : संभागायुक्त


संभागायुक्त ने मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष की व्यवस्था देखी साथ ही निर्वाचन शाखा समेत कंट्रोल रूम, सी-विज़ल, अनुवीक्षण कक्ष का भी निरीक्षण किया

बेमेतरा, 20 मार्च (हि.स.)। बेमेतरा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन - 2024 की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया और तेज कर दी है। संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर ने बुधवार दोपहर जिला पंचायत कार्यालय स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के लिए स्थापित कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा।

उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। संभागायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से बात की। उन्होंने मीडिया पंजी आदि का अवलोकन किया। उन्होंने खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी सतर्कता से करने को कहा।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि अधिकारी -कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगायी गईं। प्रिंट मीडिया इकाई दैनिक एवं सांध्य संस्करण के समाचार पत्रों का अनुवीक्षण कर पेड-न्यूज से संबंधित समाचारों की छटनीं करती है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल में प्रसारित किए जाने वाले समाचारों को चिह्नांकित करने का काम करती है। संदिग्ध पेड न्यूज़ समाचार को एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करती है। इसी प्रकार सोशल मीडिया दल सोशल मीडिया साइट यथा फ़ेसबुक/यू ट्यूब/एक्स/विकिपीडिया/इंस्टाग्राम वेब न्यूज़ व्हाट्सएप आदि पर नज़र रखती है। पेड न्यूज संबंधी सामग्री की जानकारी समिति को देती है। इसी प्रकार एफ़एम/स्थानीय आकाशवाणी रेडियो इकाई भी पेड न्यूज़ संबंधी कार्यों की मॉनिटरिंग करती है। इस तरह पूरी टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है।’इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एमसीएमसी द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। यहाँ तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के प्रमाणन तथा पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है। समिति द्वारा राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन का कार्य भी किया जाएगा।

संभागायुक्त ने ज़िला निर्वाचन शाखा समेत कंट्रोल रूम, सी-विज़ल, अनुवीक्षण कक्ष आम आदि की व्यवस्था और जरूरी सुविधाएं देखी। उन्होंने सी-विजिल मोबाइल एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाये। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होने पर उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुंच कर निर्धारित समय सीमा में जरूरी कार्रवाई करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story