कोरबा : महापौर ने तीर्थयात्रियों की बस को अयोध्याधाम के लिए किया रवाना
कोरबा 06 अगस्त (हि.स.)। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं जनप्रतिनिधियों ने आज मंगलवार काे निगम कार्यालय साकेत भवन के परिसर से अयोध्याधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर एम.आई.सी. सदस्य पालूराम साहू व सुखसागर निर्मलकर, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, मुकेश राठौर, मंजू सिंह, कृति चौहान, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, रामेश्वर कंवर, अरविंद सिंह भी उपस्थित थे।
शासन की महती योजना रामलला दर्शन योजना के तहत कोरबा से 36 तीर्थयात्रियों का दल अयोध्याधाम के लिए रवाना हुआ है। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक कार्यालय साकेत भवन में एक कार्यक्रम के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद व निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी तथा हरी झण्डी दिखाकर तीर्थयात्रियों के दल को अयोध्याधाम जाने के लिए कोरबा से रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।