महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा लायेगी अविश्वास प्रस्ताव

महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा लायेगी अविश्वास प्रस्ताव
WhatsApp Channel Join Now
महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा लायेगी अविश्वास प्रस्ताव


रायपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेत्री मीनल चौबे ने सोमवार को जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही रायपुर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लायेगी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि महापौर से नाराज निगम के भाजपा पार्षद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को बैठक करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा पार्षद दल की बैठक होगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है। नैतिकता के आधार पर एजाज ढेबर को महापौर पद छोड़ देना चाहिए। बहुमत में कांग्रेस नहीं है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 70 सीटों वाली रायपुर नगर निगम में 31 पार्षद भाजपा केऔर कांग्रेस के 39 पार्षद हैं। हाल ही में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले एक पार्षद अजीत कुकरेजा को कांग्रेस पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story