बीजापुर : विकास खंड स्तरीय एफएलएन आधारित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
बीजापुर, 23 जून (हि.स.)। जिले में निपुण भारत मिशन के तहत राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देश और जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद के मार्गदर्शन में विकास खंडस्तरीय चार दिवसीय एफएलएन आधारित प्रशिक्षण में जोन चेरपाल के लगभग 80 व जोन बीजापुर के 106 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में आज रविवार को एफएलएन प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस मौके पर डीएमसी विजेंद्र राठौर, संकुल प्राचार्य प्रभाकर शर्मा, शरद सोनवानी बीआरसी बीआर. साहनी उपस्थित रहे।
संकुल समन्वयक राजेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने शिक्षकों को नई शिक्षण गतिविधियों से पढ़ाने और पाठ्यक्रम को रोचक बनाने के लिए बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने कि जानकारी दी। एफएलएम एवं नवाजतन प्रशिक्षण से शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता में परिवर्तन आएगा, सभी शिक्षकों को शिक्षक संदर्शिका तथा वर्क बुक का सही प्रकार से प्रयोग करने कहा गया। पुस्तकों के साथ शिक्षक संदर्शिका और अभ्यास पुस्तिका को जोड़ा गया है, साथ ही समयावधि के साथ ट्रेकर की व्यवस्था की गई है,ताकि जाना जा सके कि शिक्षक ने अभी तक कितने बच्चो को कौन कौन सी गतिविधि करवाई है ताकि बच्चों में भाषाई और गणित दक्षता का विकास हो सके।
अलग-अलग विषय समझाने के लिए शिक्षकों ने स्वयं कई टीएलएम सामग्री बनाई और उसका प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने शिक्षकों को समयबध्य स्कूल में उपस्थिति के साथ गुणवत्ता सुधार करने की बात कहीं, अनुशासनहीनता न बरतने की सलाह देते हुए इमानदारी से कर्तव्य पालन हेतु कहा,वही जिला परियोजना समन्वयक विजेंद्र राठौर ने बुनियादी भाषाई कौशल और गणितीय ज्ञान को सभी बच्चो को सिखाने पर बल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।