सुकमा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 220 बेटियों का करवाया गया सामूहिक विवाह
सुकमा, 10 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय में स्थित हड़मा स्टेडियम में आज रविवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस योजना के अंतर्गत जिले की 220 बेटियों की शादी धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ कराई गई। नववधुओं को 21 हजार रुपये के चेक राशि सहित शेष राशि से श्रृंगार सामग्री, आलमारी, थाली, कटोरी, गिलास, अन्य उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में शामिल धनीराम बारसे जिला पंचायत सदस्य, अरुण सिंह भदौरिया, हूंगाराम मरकाम, विश्वराज सिंह चौहान, सरपंच सिलगेर कोरसा सन्नू, उपेन्द्र चौहान, विवेक यादव, नरेन्द्र सोड़ी, विक्रांत सिंह देव, गंडामी, झापरा सरपंच बारसे जोगा, राजकुमार कश्यप सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने नवविवाहित जोड़ों को परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें और आदर्श जीवन-यापन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।