मसानडबरा स्कूल में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
मसानडबरा स्कूल में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजित


धमतरी, 3 सितंबर (हि.स.)।नगरी ब्लाक के सुदूर वनांचल क्षेत्र में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला मसानडबरा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस गांव में 100 प्रतिशत कमार जनजाति के लोग निवासरत है। पर्याप्त सुविधा नहीं होने के बाद भी महिलाओं ने अपने बच्चों के भविष्य को संवारने और शिक्षा की अलख जगाने में अपना अमूल्य समय स्कूल में प्रदान किया।

अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत घर में ही मां स्थानीय वस्तुओं के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में पठन-पाठन करना है। कक्षा पहली के नवप्रवेशी बच्चों व उनकी माता को घर पर उपलब्ध सामग्री से सीखने सीखाने की प्रक्रिया सुझाई गई। जिससे माताएं भी घर पर उपलब्ध संसाधनों से बच्चों के शिक्षण में सहयोग प्रदान कर सकें। अंगना म शिक्षा का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में माता की जागरूकता को बढ़ावा देना तथा माता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, माता का उन्मुखीकरण करने के लिए मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें नौ काउंटर बनाया जाता है और उन काउंटर्स में अलग-अलग गतिविधियों को कराया जाना आदि जानकारी पालकों को दिए गए। बीईओ केआर साहू, बीआरसी रामूलाल साहू, एबीईओ माहेश्वरी ध्रुव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी खेमेन्द्र कुमार साहू, एसआरजी प्रीति शांडिल्य, बीआरजी छनीता साहू, शशि कला बैरागी,ममता प्रजापति,प्रधान पाठक गोविन्द साहू, सरोज नेताम, बसंत साहू, उषा साहू, सोनेन्द्र कुमार ध्रुव, सरल संस्था से ईश्वर सोनवानी, पंकज पटेल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story