जगदलपुर : विवाहित युवक ने विवाह का झांसा देकर किया दुष्कर्म आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 8 जून (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकरालोहंगा खासपारा निवासी विवाहित युवक हेमनाथ गौतम उम्र 27 वर्ष ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा किया, फिर दुष्कर्म किया। जब युवती गर्भवती हुई तो वादे से मुकर गया और उसे छोड़ दिया। युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में आरोपित हेमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिकरालोहंगा खासपारा निवासी युवक हेमनाथ गौतम की पहचान इसी जिले की रहने वाली एक युवती से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली। युवक ने कहा कि मैं तुझसे बेइंतिहा मोहब्बत करता हूं। शादी का भी वादा कर युवती से दुष्कर्म किया। युवती 4 महीने की गर्भवती है। युवती के गर्भवती होने का पता जब युवक को चला तो उससे बातचीत करना बंद कर दिया था, युवती ने जब गर्भवती होने का हवाला देते हुए शादी करने को कहा तो वह शादी के वादे से भी मुकर गया। इसके बाद युवती ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसे पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है। थाना कोतवाली में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब आरोपी युवक हेमनाथ गौतम को गिरफ्तार कर कर्यवाही उपरांत आज शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।