शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, आरोपित गिरफ्तार
अंबिकापुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियों -आरोपितों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के मामले में आरोपित रघुनाथनगर बलरामपुर निवासी सूर्यदीप रवि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
अंबिकापुर के थाना मणिपुर क्षेत्र पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि पीड़िता द्वारा 25 अप्रैल को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से एक वर्ष पहले रघुनाथनगर ,बलरामपुर निवासी सूर्यदीप रवि से हुई थी । जान पहचान पश्चात आरोपित एवं पीड़िता के मध्य बातचीत होते रहती थी। इसी बीच आरोपित सूर्यदीप रवि ने पीड़िता कों अपने प्रेम जाल में फंसा कर 16 फरवरी 2023 कों शादी का झांसा देकर गले में मंगलसूत्र पहनाकर लगातार 2 दिनों तक जबरन दुष्कर्म किया । घटना दिनांक के पश्चात भी आरोपित द्वारा लगातार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया जाता रहा । अब आरोपित सूर्यदीप रवि ,प्रार्थिया से शादी करने से इंकार कर रहा हैं ।मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपित के खिलफ थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 137/24 धारा 376 (2) (एन) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपित को गिरफ्तार का लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/तरुण अम्बष्ट /केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।