आठ लाख के इनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा/रायपुर, 6 जुलाई (हि.स.)।नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आठ लाख के इनामी नक्सली चैतू ने आज शनिवार को सुरक्षा बल के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादी ईरपानार और कडियामेटा क्षेत्र में हुई बड़ी घटनाओं में शामिल था।आत्मसमर्पित माओवादी पामेड एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और दंडकारण्य सब जोनल कमेटी में कम्युनिकेशन टीम सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है।लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान से प्रभावित होकर वर्ष 2021 से पूर्वी बस्तर डिवीजन में कार्यरत कंपनी नंबर 6 का पीपीसीएम नक्सली चैतू ने हिंसा की राह छोड़कर आत्म समर्पण किया है।
हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर/ केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।