बीजापुर : नक्सल इलाकों में फंसे हैं, कई मतदान दल सुरक्षित लाने का कार्य जारी

WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सल इलाकों में फंसे हैं, कई मतदान दल सुरक्षित लाने का कार्य जारी


बीजापुर, 08 नवंबर (हि.स.)। बस्तर संभाग में पहले चरण का मतदान भले ही संपन्न हो गया है, लेकिन जिले में सुरक्षा बलों की चिंता अभी समाप्त नहीं हुई है। कई मतदान दल नक्सल प्रभावित इलाकों में अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने का कार्य जारी है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि छोटी-बड़ी घटनाओं के बीच बीजापुर में मतदान सम्पन्न हो गया है। अब पोलिंग पार्टियों को वापस लाना चुनौती है, घात लगाए नक्सलियों से निपटने के साथ ही सभी कर्मचारियों को सुरक्षित मुख्यालय तक लाना पहली प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है कि 07 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें बस्तर संभाग की 12 सीटें भी शामिल हैं। मतदान के दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जिसे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कई जगहों पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिसका वीडियो जवानों के ड्रोन कैमरे में कैद हुई है, जिसमें नक्सली घायल साथियों को कंधे में ढो कर ले जाते दिख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story