मनीष और संजय ने मृत्युपरांत देहदान की घोषणा की
धमतरी, 02 जनवरी (हि.स.)। समाज में मानवता की मिसाल पेश करते हुए शहर के मराठापारा वार्ड के दो लोगों ने मृत्यु उपरांत देहदान करने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को मनीष राव पवार और संजय कुमार गायकवाड़ ने जिला अस्पताल पहुंचकर देहदान करने घोषणा पत्र भरकर प्रक्रिया पूरी की।
मनीष और संजय ने बताया कि दोनों ने मिलकर दीवाली के समय देहदान को लेकर चर्चा की थी। आज स्वयं से प्रेरित होकर देहदान करने जिला अस्पताल पहुंचे है। इनका मानना है कि मरने के बाद शरीर राख हो जाता है जो किसी काम का नहीं है। लेकिन किसी के काम आ जाए यह बड़ी बात होगी। इस निर्णय के लिए इनके स्वजनों ने सहमति जताई है। मरने के बाद इनके शरीर को रायपुर मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। जहां चिकित्सा शिक्षा के छात्रों को अध्ययन में मदद मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

