जगदलपुर : सिंधी पंचायत के अध्यक्ष बने मनीष व गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष बने सुंदरदास
जगदलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। सिंधी पंचायत एवं श्री गुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी का तीन वर्षीय कार्यकाल 2024-2027 का चुनाव सभापती मदनलाल हासानी के द्वारा आज रविवार को सिंधु भवन में सर्वसम्मति से सम्पन्न करवाया गया। जिसमें संरक्षक-उधाराम मूलचंदानी एवं गोवर्धन दास नवतानी को बनाया गया है। अध्यक्ष-मनीष मूलचंदानी, उपाध्यक्ष-सुनील दण्डवानी, सचिव-हरेश नागवानी, सहसचिव-बृजलाल नागवानी, कोषाध्यक्ष-विशाल दुल्हानी बनाये गये हैं। इसके साथ ही श्रीगुरुसंगत गुरुद्वारा कमेटी के तीन वर्षीय कार्यकाल का चुनाव भी इसी के साथ सर्वसम्मति से सम्पन्न करवाया गया, जिसमें अध्यक्ष-सुंदर दास भोजवानी, सचिव-संतोष बसरानी, कोषाध्यक्ष-शंकर नानकानी को दयित्व सौंपा गया है। सिन्धी समाज के संचालन के लिए सर्वसम्मति से सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को समाज के सम्मानित सदस्यों ने बधाई देर मुंह मीठा करवाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।